Please enable javascript.MP Politics: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण BJP ने छोड़ दिए अपने सिद्धांत? चुनाव से पहले सीनियर नेता का बड़ा खुलासा - mp politics bhanwar singh shekhawat attacks on jyotiraditya scindia - Navbharat Times

MP Politics: क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण BJP ने छोड़ दिए अपने सिद्धांत? चुनाव से पहले सीनियर नेता का बड़ा खुलासा

Edited byपवन तिवारी | नवभारतटाइम्स.कॉम | 5 May 2023, 5:02 pm

MP News In Hindi: दीपक जोशी के बाद पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने भी बीजेपी पर हमला बोला है। शेखावत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने से पार्टी मजबूत नहीं हुई है। उन्होंने राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव पर कई आरोप लगाए हैं।

हाइलाइट्स

  • एमपी में बीजेपी की बढ़ रही है मुश्किलें
  • एक और नेता ने पार्टी के खिलाफ दिया बयान
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों पर बोला हमला
  • कहा- सिंधिया के आने से कमजोर हुई पार्टी
MP News: सिंधिया के आने के बाद कितनी बदल गई बीजेपी, पूर्व विधायक का खुलासा
भोपाल: विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दीपक जोशी के कांग्रेस की शामिल होने की घोषणा के बाद एक और नेता के बागी तेवर सामने आए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने अपनी ही पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए हमला बोला है। भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को कारण पार्टी की बदनामी हो रही है। जिन लोगों ने 2018 में बीजेपी की सरकार नहीं बनने दी उन्हें पार्टी में सम्मानित किया जा रहा है। शेखावत ने कहा कि यह टिकट की लड़ाई नहीं है। सम्मान की लड़ाई है।
शेखावत ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के बीजेपी में आने से पार्टी की हालत खराब हुई है। पार्टी में अब जमीनी कार्यकर्ता और असली नेताओं की पूछ परख नहीं होती है।
सिंधिया ने बिगाड़ी छवि


हमने सिंधिया का स्वागत किया
शेखावत ने कहा कि जब सिंधिया अपने समर्थकों को साथ बीजेपी में शामिल हुए तो हम सब ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद से प्रदेश में स्थिति खराब हो गई है। बदनावर विधायक और मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पूरी जमीनों पर कब्जा कर लिया। दत्तीगांव ने सभी खदानों पर कब्जा कर लिया है। अवैध रूप से खनन करवा रहे हैं। जुंआ-सट्टा खुलेआम चला रहा है। इनके आने से पार्टी की बदनामी हुई है। जो लोग पार्टी की अवधारणा से जुड़े हैं इनके कारण उन्हें दुख हो रहा है। जिनके कारण 2018 में शिवराज जी की सरकार गिर गई उन्हें पार्टी लगातार पुरस्कृत कर रही है। जिन कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया उन्हें अपमानित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-
MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों की वजह से बीजेपी में आने वाला है तूफान? मिल रहे हैं संकेत


इनके आने से जमीन खोखली हो गई
शेखावत ने कहा कि सिंधिया समर्थकों के ऊपर जितने भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं उतने कभी नहीं लगे। सिंधिया समर्थक के आने से हमारी पार्टी की जमीन खोखली हो गई है। हमारी पार्टी के सिद्धांत पीछे छूट गया है। यही बात हम समझाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी समय है आप संभाल जाइए। ये उन लोगों के खिलाफ लड़ाई है जो इस पार्टी को समाप्त करने में लगे हुए हैं।

दीपक जोशी पार्टी छोड़ने की कर चुके हैं घोषणा
बता दें कि बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वो 6 मई को कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। दीपक जोशी 2018 में विधानसभा चुनाव हार गए थे उसके बाद से वो नाराज चल रहे थे।
पवन तिवारी
लेखक के बारे में
पवन तिवारी
नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हूं। 7 साल पहले पत्रकारिता की शुरुआत की। ईनाडु ग्रुप, दैनिक भास्कर, पत्रिका ग्रुप, एशियानेट न्यूज ग्रुप से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। चुनौतियां पसंद हैं। किताबें पढ़ने का शौक है। राजनीति और पॉजिटिव खबरों में रुचि है।... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर