Please enable javascript.What Is The Sign Of Skin Cancer On Face,Skin Cancer Signs: महिला ने सेल्‍फी देखी तो चेहरे पर पड़ा था ऐसा निशान, डॉक्‍टर को दिखाया तो पता चला स्‍किन कैंसर - real story ​of woman skin cancer warning sign on face while taking selfie - Navbharat Times

Skin Cancer Signs: महिला ने सेल्‍फी देखी तो चेहरे पर पड़ा था ऐसा निशान, डॉक्‍टर को दिखाया तो पता चला स्‍किन कैंसर

Authored byPurnima Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | 24 May 2023, 2:41 pm

अगर आप लगातार धूप में रहते हैं, तो इससे स्किन कैंसर हो सकता है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि सनबर्न, मोल्‍स और स्किन कैंसर की फैमिली हिस्‍ट्री वाले लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

real story of woman skin cancer warning sign on face while taking selfie
Skin Cancer Signs: महिला ने सेल्‍फी देखी तो चेहरे पर पड़ा था ऐसा निशान, डॉक्‍टर को दिखाया तो पता चला स्‍किन कैंसर
क्‍या आप भी उन लोगों में से हैं, जो अपना सारा समय सूरज की कड़कती धूप में बिताते हैं। अगर हां, तो सावधान हो जाएं। यह आपके लिए बेहद खतरनाक है। इससे त्‍वचा का कैंसर हो सकता है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सनबेड लेने के बाद एक महिला के चेहरे पर घोड़े के नाल के आकार का बड़ा निशान बन गया। फिलहाल उस महिला ने लोगों से न केवल सनस्‍क्रीन लगाने की गुजारिश की है बल्कि अपने एम्प्लॉयीज को भी स्किन कैंसर सेफ्टी ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है।

यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जो पिछले 15 सालों से सूर्य की किरणों से खुद का बचाव करती थी। 43 वर्षीय एना मैककार्टनी का कहना है कि सनबेड का उपयोग करके सात साल बिताने के बाद उनकी त्‍वचा काफी टैन हो चुकी थी। मई 2021 में एक सेल्फी लेने के बाद उन्‍होंने अपने माथे पर एक गांठ को देखते हुए, एलान लेजर क्लिनिक के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव अन्ना से सलाह मांगी, जिसके बाद उन्हें स्किन कैंसर का पता चला।

​गंभीर मुंहासों से पीड़ित थी ये महिला

​गंभीर मुंहासों से पीड़ित थी ये महिला

मैककार्टनी 9 साल की बेटी की मां हैं। वह कहती हैं कि 20 के दशक में वह गंभीर मुंहासे से पीड़ित थीं। वह कहती हैं कि मुझे पता था कि जिस जगह मुंहासे हो रहे हैं, वह अब सामान्‍य नहीं रही। इसलिए मैंने अगले कुछ दिनों तक इस पर नजर रखी।

कैंसर होने से खुद को कैसे बचाएं, डॉक्टर से जानें

Cancer Prevention and Diagnosis : कैंसर होने से खुद को कैसे बचाएं, डॉक्टर से जानें

​प्‍लास्टिक सर्जन से किया संपर्क

​प्‍लास्टिक सर्जन से किया संपर्क

जब यह निशान बढ़ने लगा, तो एना ने एक प्‍लास्टिक सर्जन और स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क किया। वहां उन्‍हें बायोप्‍सी के लिए भेजा गया। एक हफ्ते बाद आया परिणाम काफी चौकाने वाला था। उन्‍हें पता चला कि यह एक कैंसर की गांठ है

स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा का पता चला था

स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा का पता चला था

बात जून 2021 की है, जब एना को स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा होने का पता चला था। बता दें कि यह त्वचा कैंसर का ही एक रूप है जिसमें कैंसर त्वचा की सबसे बाहरी परत के ऊपर स्थित सेल्‍स से शुरू होता है। हालांकि, बाद में उन्हें एक सर्जरी करानी पड़ी। 30 मिनट की इस प्रक्रिया के बाद कैंसर की ग्रोथ को हटा दिया गया था।

​सनबेड और यूवी टैनिंग था कारण

​सनबेड और यूवी टैनिंग था कारण

उनके कैंसर का मुख्‍य कारण सनबेड और यूवी टेनिंग थी। वह कहती हैं कि सनबेड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए, सुंदरता की दुनिया में इसकी कोई जगह नहीं है और न ही कोई जरूरत। इससे शरीर को बहुत ज्‍यादा नुकसान पहुंचता है।

​हानिकारक है टैनिंग

​हानिकारक है टैनिंग

टैनिंग का सबसे बड़ा कारण है सूरज की रोशनी। दरअसल, सूरज से आने वाली यूवी किरणें त्‍वचा को नुकसान पहुंचाती हैं जिससे यह टैनिंग का शिकार हो जाता है। इस दौरान मेलानिन बढ़ जाता है, जिससे त्‍वचा काली पड़ जाती है।

मोल्स, संवेदनशील त्वचा है, स्किन कैंसर और सनबर्न की फैमिली हिस्‍ट्री की स्थिति में टैनिंग हानिकारक हो सकती है। इसके अलावा कुछ ऐसी दवाएं भी हैं, जो त्‍वचा को संवदेनशील बनाने के लिए जिम्‍मेदार हैं

2040 तक दुनिया भर में स्किन कैंसर

2040 तक दुनिया भर में स्किन कैंसर

इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC), WHO के अनुसार, 2020 में त्वचा कैंसर के 1.5 मिलियन नए मामलों का पता चला। IARC की एक रिपोर्ट में कहा गया है, कि 2040 तक दुनिया भर में मेलेनोमा के करीब 500 000 से अधिक नए मामले सामने आएंगे और मेलेनोमा से लगभग 100 000 मौतें होंगी। बता दें कि मेलेनोमा से जुड़े मामले सबसे ज्‍यादा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका और उत्तरी यूरोप में देखे जाते हैं।

ये लोग बरतें सावधानी

ये लोग बरतें सावधानी
  1. जिन लोगों का स्किन कैंसर का पारिवारिक इतिहास रहा है, उनमें इस स्थिति के विकसित होने का खतरा ज्‍यादा होता है।
  2. जिन लोगों को गंभीर सनबर्न हो जाता है उन्हें सावधान रहना चाहिए।
  3. जिन लोगों के शरीर पर मस्‍से बहुत ज्यादा होते हैं उन्हें सावधान रहना चाहिए।
  4. गोरी त्वचा के अलावा नीली, हरी या भूरी आंखों वाले, हल्के रंग के बाल और झाइयों वाले लोगों को हमेशा त्वचा पर होने वाली किसी भी असामान्य वृद्धि पर नज़र रखनी चाहिए।

    अंग्रेजी में इस स्‍टोरी को पढ़ने के लिए यहां क्‍लिक करें

    डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Purnima Singh
लेखक के बारे में
Purnima Singh
पूर्णिमा सिंह NBT लाइफस्‍टाइल टीम को लीड कर रही हैं। इन्‍हें डिजिटल मीडिया में कुल 13 साल से ज्‍यादा का अनुभव है। हेल्‍थ-फिटनेस और डाइट जैसे सब्‍जेक्‍ट पर लिखना-पढ़ना इन्‍हें खूब पसंद है। एक हेल्‍थ राइटर के तौर पर इनका प्रयास रहता है कि इनके लेख पाठकों को स्‍वस्‍थ जीवन जीने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहें। लाइफस्‍टाइल के अलावा इन्‍हें एंटरटेनमेंट, टेक्नॉलजी, एस्‍ट्रो और एजुकेशन जैसी बीट पर भी काम करने का अच्‍छा खासा अनुभव रहा है। इंस्टाग्राम रील्‍स देखने के अलावा खाली समय में किताबें पढ़ना, घूमना और नई रेसिपीज ट्राय करना पूर्णिमा को अच्‍छा लगता है।... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Lifestyleकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर